January 30, 2026

माइकल क्लार्क ने की भविष्यवाणी, आईपीएल 2025 में ये 4 टीमें जाएंगी प्लेऑफ में

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने वो चार टीमें चुनी हैं, जो उनसे अनुसार आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच सकती है। इसके अलावा उन्होंने विजेता टीम को लेकर भी भविष्यवाणी की है।  
बियोंड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान क्लार्क ने भविष्यवाणी की है कि इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। बता दें कि पिछले सीजन केकेआर और सनराइजर्स की टीम फाइनल में पहुंची थी।
वहीं आईपीएल 2025 का विजेता कौन होगा, इस बारे में पूछे जाने में उन्होंने हैदराबाद की टीम को चुना है। क्लार्क के अनुसार हैदराबाद का गेंदबाजी अटैक बहुत मजबूत है औऱ टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के स्टार कप्तान पैट कमिंस के हाथों में है। ऐसे में हैदाराबद की टीम उन्हें बहुत मजबूत नजर आती है।
साथ ही क्लार्क ने वो टीमें भी चुनी हैं, जो इस सीजन संघर्ष करते हुए नजर आ सकती है।
क्लार्क ने कहा कि रिकी पोंटिंग की कोचिंग वाली पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन संघर्ष करते हुए नजर आ सकती है।

You may have missed