March 28, 2025

गंगा घाटों पर गंगाजल की कमी के खिलाफ दिया धरना


हरिद्वार ।  महानगर व्यापार मंडल ने सर्वानंद घाट पर सिंचाई विभाग के खिलाफ सांकेतिक धरना देकर आक्रोश जताया। व्यापारियों ने गंगा घाटों पर कम पानी छोड़े का विरोध किया। उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम धामी को पत्र भेजकर घाटों पर पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की मांग की। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने गंगा की अविरल धारा के साथ छेड़छाड़ कर अनावश्यक कार्यों का विरोध किया। उन्होंने बताया कि लाखों गंगा भक्त श्रद्धालु स्नान करने आते हैं। इसके साथ ही मोक्ष द्वार श्मशान घाट भी इधर होने से यहां हजारों लोगों का आवागमन होता है लेकिन सर्वानंद से लेकर हरकी पैड़ी तक पिछले कई महीनों से घाटों को जलविहीन कर उनमें प्रदूषण कर गंगा की आस्था पर चोट पहुंचाई जा रही है।