प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देवनाई में लग रहा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर

बागेश्वर गरुड । सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पंकज कोहली ने अवगत कराया हैं कि आगामी 25 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देवनाई में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक दृष्टि सेंटर फॉर एडवांस आई केयर, बागेश्वर” द्वारा एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है।
जिसमे आंखों की निःशुल्क जांच ,आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण व मोतियाबिंद ऑपरेशन शामिल है । बताया कि जरूरत पड़ने पर मरीजों को अल्मोड़ा ले जाकर ऑपरेशन करवाया जाएगा और उसी दिन वापस लाया जाएगा।
कहा कि शिविर में आते समय अपना आयुष्मान कार्ड, गोल्डन कार्ड या मोबाइल नंबर अवश्य साथ लाएं
उन्होंने क्षेत्र के ग्रामवासियों से इस निःशुल्क सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है ।