शराब के नशे में टून मास्टर साहेब भूल बैठे मर्यादा, फिर नर्तकियों ने कर डाला उनका यह हाल

मीरजापुर । जिले के नारायनपुर विकासखंड क्षेत्र के कुछ शिक्षक इन दोनों चर्चाओं के सोपान को छू रहे हैं। उनके नित्य नए कारनामें सोशल मीडिया पर इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं। ताजा मामला अब उनकी चप्पलों से पिटाई का बताया जा रहा है वह भी नर्तकियों के हाथों जिस पर जहां उनकी बोलती बंद हो गई है तो वहीं अन्य शिक्षक उनकी करगुजारियों की वजह से अपने आप को और विभाग को शर्मशार होना बता रहे हैं। दरअसल, यह पूरा मामला नारायनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रृंगार प्रभा वाटिका कोलना पुल के पास का बताया जा रहा है। जहां रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहां नर्तकियों को भी बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान जमकर जाम का भी दौर शुरू हो गया था। जहां बीआरसी पर बैठने वाले कुछ चर्चित मास्टर साहेब भी नर्तकियों के डांस का आनंद लेते-लेते नशे में चूर होकर अपने होश-हवास को भूलकर वह उनके शरीर को छूने लगे थें, पहले तो नर्तकियों ने इसे नजर-अंदाज किया, लेकिन जब हदे में बढऩे लगी तो आग बबूला होकर नर्तकियों ने जूते चप्पलों से नशें में झूमते मास्टर साहेब को ‘ले दनादन, दे दनादन’ शुरू कर कायदे से उनकी दैहिक समीक्षा कर डाली। फिर क्या था यह नजारा देख किसी का नशा चूर हो उठा तो कोई दुम दबाकर खिसकने में ही भलाई समझ चलता बना था। इस आपा-धापी के बीच नर्तकियों के हाथों पीटे गए मास्टर साहेब की जहां चर्चा पूरे चुनार विधानसभा में हो रही है, वहीं लोगों में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि आखिरकार ऐसे शिक्षक भला कैसे देश के भावी कर्णधारों को शिक्षा देते होंगे? जिनकी खुद की अपनी ना तो नैतिकता है और ना ही मर्यादा?