April 1, 2025

पहाड़ के नौ जिलों में 84 बांडधारी डॉक्टर तैनात


देहरादून ।  स्वास्थ्य विभाग को 84 नए एमबीबीएस डाक्टर मिल गए हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से पास आउट इन बांडधारी डॉक्टरों को प्रदेश के नौ पर्वतीय जिलों में तैनाती दी गई है। इसकी सूची मुख्य चिकित्साधिकारियों को सौंप दी गई है। ताकि प्राथमिकता के आधार पर इन्हें दूरस्थ चिकित्सा इकाईयों में तैनात किया जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अपग्रेडेशन को राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सिंग अधिकारियों सहित विभिन्न संवर्गों में पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती से स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है। इसी क्रम में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से पास आउट 84 बांडधारी डॉक्टरों को तैनाती दी गई।
इन डॉक्टरों को संबंधित सीएमओ प्राथमिकता के आधार पर खाली पदों के आधार पर अस्पताल आवंटित करेंगे। पौड़ी, अल्मोड़ा में 15 डॉक्टरों, पिथौरागढ़ में 11, बागेश्वर में छह, चमोली, रूद्रप्रयाग में नौ नौ, उत्तरकाशी, टिहरी में सात, सात चम्पावत में पांच डॉक्टर को भेजा गया है। डॉक्टरों की तैनाती प्राथमिकता के आधार पर दुर्गम, पर्वतीय क्षेत्रों के अस्पतालों में दी जाएगी। 20 दिन के भीतर तैनाती स्थान पर योगदान देना होगा। अपनी योगदान आख्या संबंधित जिले के सीएमओ को देनी होगी। नियुक्ति पांच वर्ष के लिए तय मानदेय पर की गई है। बॉण्ड के उल्लंघन पर इनके खिलाफ अनुबंध की शर्तों के अनुरूप सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में डॉक्टरों की तैनाती से स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी। स्थानीय स्तर पर लोगों को उपचार मिल सकेगा।