बागेश्वर बिजली लाइन में आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत आपूर्ति रही बाधित
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) रात 11 बजे तक बागेश्वर के उपसंस्थान में जब लाइटिंनिग अरेस्टर ,सर्किट वायरिंग को बदलकर आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास किया गया तो पालड़ी छीना स्थित टावर में डिस्क इंसुलेटर जल जाने से लाइन चालू नहीं हो सकी।फिर विभाग ने 11 बजे सोमेश्वर बागेश्वर लाइन में कार्य प्रारंभ किया। जब रात 12:30 बजे तक सोमेशवर-बागेश्वर लाइन के पिन इंसुलेटर व जंपर बदले गए।
इस बीच सोमेश्वर कौसानी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरी जिससे कौसानी उपसंस्थान में फीडर पैनल, केबिल बॉक्स व सी टी व सर्किट ब्रेकर जल गए । साथ ही अल्मोड़ा -सोमेश्वर लाइन में बिजली गिरने से यह लाइन ब्रेकडाउन में आ गई।
जिससे बागेश्वर में रात मे बिजली आने की उम्मीद रात 1 बजे समाप्त हो गई व विभाग द्वारा रात्रि 1:30 बजे काम बंद कर दिया गया । आज प्रातः काम शुरू किया गया व दोपहर 11:30 बजे तक जिले के अधिकांश स्थानों ( 90%) पर बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई अन्य छूटे स्थानों में मरम्मत का कार्य जारी है देर रात तक समस्त स्थानों में बिजली आने की संभावना है।