April 4, 2025

बेहद खतरनाक हो सकती हैं टाइट जींस, जल्द हो जाएं सावधान, जानें पहनने से होने वाली परेशानियां


जींस युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय परिधानों में से एक है. इसे लड़कियां और लडक़े दोनों ही पहनते हैं. खास तौर पर लड़कियों द्वारा पहनी जाने वाली जींस थोड़ी अलग होती है. ये टाइट होती हैं. ऐसे कपड़ों की वजह से लड़कियों को लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए विशेषज्ञ महिलाओं को इस गर्मी में ऐसी जींस न पहनने की सलाह दे रहे हैं. टाइट जींस पहनने से कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. महिलाएं इन समस्याओं की चपेट में खास तौर पर आती हैं. आइए यहां जानते हैं जींस से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं और इन्हें पहनते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में…
विशेषज्ञों का कहना है कि बहुत टाइट जींस पहनने से मेराल्जिया पैरेस्थेटिका (न्यूरोलॉजिकल समस्याएं- पैरों और हाथों में सुन्नपन, कुछ लोगों को लिवर की समस्या और पीठ दर्द भी हो सकता है) नामक बीमारी हो सकती है. हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट द्वारा पोस्ट किए गए लेख में बताया गया है कि बहुत टाइट स्किनी जींस स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती है. एक नए शोध के अनुसार, जिस तरह टाइट पैंट पुरुषों में बांझपन की समस्या पैदा करती है, उसी तरह टाइट जींस महिलाओं में यीस्ट इंफेक्शन, मूत्र मार्ग में संक्रमण और सबसे गंभीर बीमारी एंडोमेट्रियोसिस का कारण भी बन सकती है. दरअसल, एंडोमेट्रियोसिस से पीडि़त महिलाओं में आमतौर पर ट्यूबल डैमेज और डिम्बग्रंथि के कार्य में गड़बड़ी की वजह से प्रजनन क्षमता कम हो जाती है.
अगर जींस टाइट होगी तो त्वचा पर दबाव बढ़ेगा. इससे पसीना बाहर नहीं निकल पाएगा. इससे त्वचा में जलन, रैशेज और दूसरी त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. ये समस्याएं खास तौर पर जांघों और टखनों के आसपास होती हैं. इससे रक्त संचार खराब होता है। टाइट जींस पहनने से रक्त संचार सही तरीके से नहीं हो पाता. निचले अंगों में पर्याप्त रक्त संचार न होने से कूल्हों, जांघों और पैरों में दर्द और सूजन होती है. अगर यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहे तो न्यूरोलॉजिकल समस्याएं भी हो सकती हैं.