बागेश्वर में ताजा बर्फ़बारी का असर
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) कल रात्रि कपकोट के कर्मी ,सूपी ,पैठी, बदियाकोट,धुर, विनायक, खाती,लीती, शामा क्षेत्र अन्तर्गत बर्फबारी हुई । बर्फबारी के कारण 02 मोटर मार्ग रिखाडी वाछम मार्ग व शामा से झोपड़ा तक मार्ग अवरुद्ध हुए,जिस मैं से शामा झोपड़ा के मध्य मोटर मार्ग वर्तमान मे यातायात हेतु खोल दिया गया है , तथा रिखाड़ी वाछम मोटर मार्ग मैं जेसीबी मशीन कार्य कर रही है,किसी प्रकार की जनहानि व पशुहानि की सूचना प्राप्त नही है।
उक्त के अतिरिक्त अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग दुवारा अवगत कराया गया है कि शामा की 33kv बिजली लाइन क्षतिग्रस्त ,जिस से शामा , रमाड़ी, माजखेत,भनार रिखाड़ी नानी पन्याली की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है। तथा लोहारखेत, पैठी, गोगिना, विनायक, धुर, बदियाकोट क्षेत्र मैं विद्युत व्यवस्था प्रभावित है ,जिस सुचारू करने का कार्य गतिमान है।