एस0ओ0जी0 एवं भतरौजखान पुलिस द्वारा 13 पेटी अवैध शराब के साथ 02 युवक गिरफ्तार, वाहन सीज
अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) प्रहलाद नारायण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु आज दिनाॅक- 10.02.2019 को उ0नि0 विजयपाल, का0 कैलाश, का0 अजीत कुमार थाना भतरौजखान व एस0ओ0जी0 के का0 मनमोहन, का0 भूपेन्द्र पाल द्वारा चैंकिंग के दौरान पनपोला पुल के पास भिकियासैण से भतरौजखान की ओर से आ रही बुलैरो- यू0के0-01टीए-1455 को चैक किये जाने पर चालक यशपाल सिंह नेगी पुत्र करन सिंह तथा सुरेन्द्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासीगण-ग्राम ईडा, पो0 बाराखाम, तह0 द्वाराहाट अल्मोडा के कब्जे से कुल- 13 पेटी अवैध शराब (08 पेटी 8 च्ड शराब, 05 पेटी साॅलमेट व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमत-62,400 रूपये) के साथ गिरफ्तार कर थानाभतरौजखान में मु0अ0सं0- 03/2019, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है। शराब परिवहन कर रहे वाहन को सीज किया गया हैं।