June 16, 2025

बागेश्वर पुलिस ने किए चरस व कीड़ा जड़ी के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

बागेश्वर । उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के निर्देशों के क्रम में श्री चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर श्री अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत बागेश्वर पुलिस द्वारा दिनांक-09-06-2025 को अभियुक्त(1)गिरीश सिंह पुत्र भवान सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम भाटनीकोट, थाना व जिला बागेश्वर के कब्जे से 502 ग्राम अवैध चरस व (2) विक्रम सिंह पुत्र दुर्गा सिंह उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम वाछम, थाना कपकोट, जनपद बागेश्वर के कब्जे से 45.55 ग्राम यारसागम्बू (कीड़ा जड़ी) को मोटर साईकिल में परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गणो के विरुद्ध (1) मु.अ.स. 41/25, धारा-8/20/60 NDPS Act बनाम गिरीश सिंह व (2) मु.अ.स.42/25, धारा 26(छ)/41/42 भारतीय वन अधि० 1927 बनाम विक्रम सिंह के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो को मा. न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके महोदय द्वारा गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त पुलिस टीम को 2000 रूपये की नगद धनराशी से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।