June 16, 2025

बागेश्वर पुलिस ने किया 77 लोगों का चालान


बागेश्वर। ऑपरेशन मर्यादा के तहत बागेश्वर पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने, सार्वजनिक/ धार्मिक स्थलों पर गंदगी करने वाले कुल 77 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जनपद भर में गठित पुलिस टीमों ने थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर सक्रियता से वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान यातायात के नियम तोड़ने वाले कुल 47 लोगों के विरुद्ध एमबी एक्ट, सार्वजनिक/ धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले कुल 12 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट तथा सार्वजनिक स्थलों पर गुटका/ तम्बाकू का सेवन करने वाले कुल 18 लोगों के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।