बदरीनाथ में यात्रियों को मिलेंगे ऑक्सीजन कंटेनर

चमोली । बदरीनाथ की ऊंचाई लगभग 10,500 फीट होने के कारण यहां आने वाले कई श्रद्धालुओं को सांस लेने में दिक्कत होती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए देशराज जिंदल फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीमीटर अब थाना बदरीनाथ पुलिस के माध्यम से जरूरतमंद श्रद्धालुओं को मुहैया कराए जा रहे हैं। बदरीनाथ थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धाम क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर ऑक्सीजन कंटेनर लगाए गए हैं। इनमें साकेत तिराहा, बदरीनाथ थाने के सामने, पुलिस वाहन और एक चाय की दुकान प्रमुख हैं।
इन जगहों पर जरूरत पड़ने पर श्रद्धालु पुलिस से संपर्क कर तत्काल ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से बुजुर्गों और उन श्रद्धालुओं के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रही है जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं। ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी के कारण जो सांस लेने में परेशानी आती है, उसे इन उपकरणों की मदद से तुरंत कम किया जा सकता है। साथ ही ऑक्सीमीटर के जरिए श्रद्धालु अपने शरीर में ऑक्सीजन स्तर की जांच भी कर सकते हैं, जिससे अपनी स्थिति का सही आकलन कर सकें। देशराज जिंदल फैमिली ट्रस्ट और बदरीनाथ पुलिस की इस पहल से यात्रियों को राहत मिली है और उनकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इस कदम से बदरीनाथ यात्रा और भी सुरक्षित और सुगम हो जाएगी।