बैजनाथ पुलिस ने शांति समिति के साथ कि बैठक,सामूहिक भोज को लेकर की अहम तैयारियाँ

बागेश्वर गरुड । मोहर्रम के पावन अवसर पर थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा आपसी समरसता और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक का आयोजन सुनहरी मस्जिद परिसर में किया गया। बैठक में आगामी 6 जुलाई को मस्जिद में आयोजित होने वाले सामूहिक भोज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
गोष्ठी में मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने पानी की व्यवस्था संबंधी समस्याओं को साझा किया, जिस पर थाना प्रभारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया। प्रशासन से अनुरोध किया गया कि सामूहिक भोज के दौरान पेयजल, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित की जाएं।
बैठक में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ मस्जिद कमेटी के प्रमुख सदस्य, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने का संकल्प लिया।
थाना बैजनाथ की इस पहल को क्षेत्रवासियों ने सराहा है और इसे आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक बताया है। पुलिस और जनता के बीच संवाद एवं सहयोग से यह कार्यक्रम निश्चित रूप से सफल और प्रेरणास्पद बनेगा।