तिहाड़ जेल में सजा काट रहा खूंखार सीरियल किलर फरार, प्रशासन में मचा हड़कंप

नई दिल्ली. । देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात सीरियल किलर सोहराब के फरार होने की खबर से सनसनी फैल गई है। तीन दिन की पैरोल पर बाहर आया सोहराब, अवधि पूरी होने के बावजूद वापस जेल नहीं लौटा। इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है और लखनऊ पुलिस के साथ मिलकर उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सोहराब को तीन दिनों के लिए पैरोल पर रिहा किया गया था। उसे लखनऊ में अपनी पत्नी से मुलाकात करने के बाद वापस दिल्ली की तिहाड़ जेल लौटना था, लेकिन वह निर्धारित समय पर नहीं पहुंचा। जब सोहराब वापस नहीं आया, तो जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने फौरन उसकी तलाश शुरू कर दी। तिहाड़ जेल प्रशासन ने तुरंत लखनऊ पुलिस से संपर्क साधा है और सोहराब की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है।
सोहराब एक बेहद खतरनाक अपराधी है, जिसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर कई सनसनीखेज हत्याओं को अंजाम देने का आरोप है। समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान उसने जेल में बंद रहते हुए ही लखनऊ के सआदतगंज में पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाती की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया था। इसके अलावा, लखनऊ के अमीनाबाद में भाजपा पार्षद पप्पू पांडे की हत्या के लिए शूटरों को सुपारी देने में भी सोहराब का नाम सामने आया था।
सोहराब के अपराध की दुनिया में दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2005 में उसने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए तत्कालीन एसएसपी को फोन पर चुनौती दी थी। उसने एसएसपी से कहा था, अपने भाई की मौत का बदला लेने जा रहा हूं, रोक सको तो रोक लो। इसके बाद ईद के दिन उसने अपने भाइयों सलीम और रुस्तम के साथ मिलकर अपने भाई के हत्यारों को मौत के घाट उतार दिया था। अब ऐसे शातिर और खूंखार अपराधी के फरार हो जाने से पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ी हुई है।