December 6, 2025

बागेश्वर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 1.20 किग्रा चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹2,02,000 लाख

बागेश्वर । उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत बागेश्वर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी श्री अजय साह के पर्यवेक्षण में की गई सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 1.20 किलोग्राम अवैध चरस के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹2,02,000 बताई जा रही है।

पुलिस ने गिरफ्तारी 14 जुलाई 2025 को बालीघाट तिराहे के पास से की, जहाँ दोनों अभियुक्त एक बाइक (UK02A-9590) में अवैध चरस का परिवहन कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मुकेश गोस्वामी (पुत्र श्री पूरन गोस्वामी, निवासी ग्राम गुलेर, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर, उम्र 25 वर्ष) एवं करन उर्फ दीपक आर्या (पुत्र श्री तुलाराम, निवासी वार्ड नं. 11, ग्वालदम, थाना थराली, जिला चमोली, उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है।

इस मामले में दोनों के विरुद्ध NDPS Act की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही, अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच भी की जा रही है। दोनों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल थे:

SHO कैलाश सिंह नेगी

SI मनोहर चन्द

हे0कानि0 सुरेश चन्द्र

कानि0 नरेन्द्र गोस्वामी

कानि0 कुलदीप वर्मा

कानि0 विजय कुमार

कानि0 चालक मनीष गोस्वामी

पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोडके ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए संयुक्त पुलिस टीम को ₹2000 की नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

बागेश्वर पुलिस का यह अभियान मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ उनके दृढ़ संकल्प और तत्परता का प्रतीक है।