September 21, 2024

बेरोजगार संगठन ने किया विधानसभा कूच 

देहरादून ( आखरीआंख ) उत्तराखण्ड बेरोजगार संगठन ने धरना स्थल परेड ग्राउंड से अपनी मांगों को लेकर विधानसभा कूच किया। जिसमें उत्तराखण्ड के हजारों बेरोजगार युवा शामिल हुए। धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद प्रशिक्षित बेरोजगारों ने रैली निकाल  कूच किया। प्रशिक्षित बेरोजगारों ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ द्वारा विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में सीएम को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में  कहा कि यदि सरकार शीघ्र ही मांगों पर सकारात्म कार्रवाई नहीं करेगी तो, आंदोलन को उग्र किया जाएगा। प्रशिक्षितों ने कहा कि कई दिनों से धरना देने के बाद भी शासन, प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिल रहा है उन्होने कहा कि ज्ञापन में हमारी मांगों को शिघ्र पूरी की जायें। यूकेएसएसएससी में सभी रिक्त पदों पर अविलम्ब भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए कैलेण्डर जारी किया जाये। राज्य के पुलिस विभाग पुलिस सिपाही भर्ती 2014 के बाद अब तक नहीं हो पाई है। जिस कारण कई युवा भर्ती प्रक्रिया से वंचित रह गये है। ग्राम विकास अधिकारी वीडीओ पर भर्ती हेतु पूर्व में अर्हता इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग हुआ करती थी जिसे अब स्नातक विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग कर दिया गया है। रैली में मुख्य रूप से बाॅबी पंवार, सचिन थपलियल, मनोज ध्यानी, कमलकान्त, सुशील कैन्तुरा, प्रदीप गुंसाई, रवि नेगी, दीपक भण्डारी, शुभम नौटियाल, नितिन बडोनी, दिनेश सत्यम रांटा, दीपक रावत, राजू नेगी, राहुल चैहान, अजय, नवदीप आदि सहित हजारों बेरोजगार युवा शामिल थे।