September 21, 2024

भारत सरकार आतंकी हमले का करारा जवाब देः गौरव कुमार

देहरादून ( आखरीआंख )  शिव सेना प्रदेश कार्यालय गोविंदगढ़ देहरादून में शिव सेना के प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहा 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की कठोर निदां करता हूँ। प्रधानमंत्री जी बन्द करो अब निन्दा, आंतकवादी चाहिये जिन्दा या मुर्दा। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है। और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
शिव सेना प्रदेश कार्यालय गोविंदगढ-सजय देहरादून से शिव सेना के प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुई जम्मू-कश्मीर में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। आतंकियों का निशाना बना वाहन सीआरपीएफ के काफिले का हिस्सा था। काफिले मे 60 वाहन थे जिसमें 2547 जवान थे। दोपहर में तीन बाजे जैसे ही काफिला जम्मू-श्रीनगर गोरीपोरा के पास पहंुचा। तभी अचानक 320 किलो विस्फोटक भरी कार घुसी और बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही धमाका हो गया। पल भर में हाईवे पर करीब 100 मीटर के दायरे में क्षत-विक्षत शव व शरीर के अंगों के टुकड़े पड़े हुए थे। जिसमें सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए और 40 से ज्यादा घायल हो गए। घायल जवानों को उपचार के लिए बादामी बाग सैन्य छावनी स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में दाखिल कराया गया है। और काफिलें में शमिल तीन अन्य वाहनों को भी भरी क्षति पहुंची है।  और हमले को पाकिस्तान से संचालित जैश ए मुहम्मद के आत्मघाती दस्ते अफजल गुरु स्क्वाड के स्थानीय आतंकी  आदिल अहमद उर्फ वकास ने अंजाम दिया। आत्मघाती आतंकी आदिल के भी मारे जाने का दावा किया जा रहा है। शिव सेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि आतंकी हमले जिसमें सी0आर0पी0एफ0 के 44 जवान शहीद हो गए, हमले की कठोर निंदा करता हूँ साथ ही केन्द्र सरकार से सख्त कार्यवाही करने को गौरव कुमार ने कहा कि पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है, और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। शोक सभा में वरिष्ठ नेता पंकज पयाल, शिवम गोयल, मनोज बोहरा, विकास मलहोत्रा, सुमित गंभीर, रोहित बेदी, अभिषेक साहनी, संजीव मैथानी, शिवम, अमन आहूजा एवं मनोज सरीन शामिल रहे।