January 31, 2026

पांच दिन में रोडवेज को हुआ 80 लाख रुपये का नुकसान


चम्पावत ।   चम्पावत-टनकपुर हाईवे बंद होने का खामियाजा रोडवेज ने भी भुगता है। निगम को बीते पांच दिन में 80 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। लोहाघाट को हर दिन चार लाख और टनकपुर डिपो को 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दोनों डिपो से प्रतिदिन रोडवेज की 99 बसों का संचालन होता है। सड़क बंद होने से बसों का संचालन नहीं हो सका है। चम्पावत-टनकपुर हाईवे बीते पांच दिन से बंद है। स्वाला डेंजर जोन में बीते शुकवार को तड़के मलबा आ गया था। तब से यहां से वाहनों का संचालन नहीं हो सका। इसका नुकसान रोडवेज को भी उठाना पड़ा है। चम्पावत जिले के दोनों डिपो में रोडवेज को अब तक 80 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। लोहाघाट को हर दिन चार लाख और टनकपुर डिपो को 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दोनों डिपो में कुल 150 बसें हैं। इनमें से हर दिन 99 बसों का संचालन होता है। लोहाघाट डिपो में कुल 34 बसें हैं। इनमें से हर दिन 12 बसों को संचालन किया जाता है। जबकि टनकपुर डिपो में कुल 116 बसों में से 87 बसों का संचालन किया जाता है। लोहाघाट डिपो में बसों के संचालन से रोडवेज को प्रतिदिन चार लाख रुपये की आय होती है। जबकि टनकपुर डिपो को करीब 12 लाख रुपये मिलते हैं।