कौसानी में थाना दिवस आयोजित, पुलिस ने सुनी लोगों की समस्याएं
बागेश्वर कौसानी । पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के आदेशानुसार जनपद पुलिस द्वारा थाना दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में 09 सितंबर 2025 को प्रभारी कोतवाली कौसानी उपनिरीक्षक दिनेश पंत की अगुवाई में थाना कोतवाली कौसानी परिसर में पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक थाना दिवस संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के 18 ग्रामों से नव निर्वाचित जिला व क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम प्रहरी, होटल-रेस्टोरेंट व होम-स्टे संचालक तथा टैक्सी ऑनर/चालक शामिल हुए।
बैठक में ग्रामीणों और प्रतिनिधियों से क्षेत्र व गांवों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कुल 06 समस्याएं सामने आईं जिनका मौके पर ही समाधान किया गया।
इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान, ट्रिपल राइडिंग, हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग, ओवरलोडिंग से बचाव, नशे में वाहन न चलाना, नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन की रोकथाम, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय उपयोग न करना, साइबर फ्रॉड व यातायात नियमों से जुड़ी जानकारी दी। साथ ही क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों और संदिग्ध बाबाओं की निगरानी को लेकर जागरूक भी किया गया।
पुलिस ने सभी को यह भी अवगत कराया कि मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन से संबंधित किसी भी सूचना के लिए नागरिक तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112/1090/1930 पर संपर्क करें।
जनपद पुलिस का उद्देश्य – जनमानस और पुलिस के बीच संवाद को और मजबूत बनाकर समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना तथा प्रभावी और जनहितकारी पुलिसिंग सुनिश्चित करना है ।
