December 5, 2025

पूर्व कृषि मंत्री को राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दी मौत की सजा, ये बड़ी वजह आपको कर देगी हैरान


बीजिंग । राष्ट्रपति शी जिनपिंग भ्रष्टाचार को लेकर कितने सख्त हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चीन के पूर्व कृषि एवं ग्रामीण मामलों के म  ंत्री तांग रेनजियान को 3.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत लेने के मामले में रविवार को मौत की सजा सुनाई गई है। हालांकि इसके साथ ही उन्हें 2 साल की जिंदगी भी दान में दी गई है।
चीन ने अपने पूर्व कृषि मंत्री को मौत की सजा के साथ 2 साल तक की जिंदगी का तोहफा भी दे दिया है। यानि तांग रेनजियान की सजा पर अभी दो साल तक अमल नहीं होगा। पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत में चांगचुन की ‘इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्टÓ ने अपने फैसले में कहा कि तांग को आजीवन अपने राजनीतिक अधिकारों से वंचित कर दिया गया है। अदालत ने कहा कि तांग की सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और रिश्वत से अर्जित अवैध लाभ को वसूल कर राष्ट्रीय खजाने में जमा कर दिया जायेगा।
अदालत ने कहा कि 2007 और 2024 के बीच, तांग ने केंद्रीय और स्थानीय दोनों स्तरों पर अपने विभिन्न पदों का अनुचित लाभ उठाया। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआÓ की खबर के अनुसार, इसके बदले में उन्होंने 26.8 करोड़ युआन (लगभग 3.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर) से अधिक की धनराशि और कीमती वस्तुएं स्वीकार की। तांग ने अपने अंतिम बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है और इसके लिए खेद व्यक्त किया है। अदालत ने फैसला सुनाया कि तांग के अपराधों के लिए मृत्युदंड की सजा उचित है। खबर के अनुसार इस मामले की सुनवाई 25 जुलाई को अदालत में हुई।