बागेश्वर पुलिस का सख्त रुख: रेट्रो साइलेंसर, प्रेशर हार्न और स्टंटबाजी करने वाले बाइकर्स पर अब टूटेगा पुलिस का हंटर
बागेश्वर । शहर में ध्वनि प्रदूषण और जानलेवा स्टंटबाजी पर अंकुश लगाने के लिए बागेश्वर पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों और यातायात प्रभारी को निर्देशित किया है कि रेट्रो साइलेंसर, प्रेशर हार्न और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
इसी क्रम में दिनांक 28 सितंबर 2025 को कोतवाली पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान बुलेट मोटरसाइकिल (UK026561) को रेट्रो साइलेंसर के साथ पकड़ा और एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया।
इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल शहर में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखना है, बल्कि सड़क पर सुरक्षित और शांत वातावरण सुनिश्चित करना भी है।
पुलिस अधीक्षक का सख्त संदेश:
“अवैध रूप से वाहनों में बदलाव करना कानून का उल्लंघन है। रेट्रो साइलेंसर और प्रेशर हार्न न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हैं। ऐसे वाहनों व स्टंटबाज चालकों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”
बागेश्वर पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे कंपनी द्वारा निर्धारित साइलेंसर और उपकरणों का ही उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार के अवैध मॉडिफिकेशन से बचें।
अन्यथा उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
