November 22, 2024

बिग ब्रेकिंग : अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक का केशियर धोखाधड़ी के मामले में अल्मोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) दिनांक 11/12/2018 को रामविलास सिंह उप महाप्रबंधक अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अल्मोड़ा द्वारा तत्कालीन कैसियर जीवन सिंह, तत्कालीन शाखा प्रबंधक संजय लोवीयाल एवं ममता शैलेश चंद्र के साथ मिलीभगत /बेमानी एवं धोखाधड़ी करके बैंक के खाताधारकों की एफडीआर एवं बचत खाते /चालू खाते की कुल 2753725रुपया की धनराशि हड़प लेने के संबंध में थाना लमगड़ा में मु0अ0 सं0 43 / 18 धारा 409 /420 /467 468 /471 भा द वि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था उक्त अभियोग की विवेचना उ0 नि0 श्वेता नेगी द्वारा की जा रही थी l

श्प्रह्लाद नारायण मीणा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा धोखा धड़ी के मामलों में शीघ्र अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश पर अभियोग में वांछित जीवन सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम उज्योला पोस्ट भट्ट खोला अल्मोड़ा, बैंक केशियर, अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लमगड़ा को आज दिनांक 19-2- 2019 को उ0 नि0 श्वेता नेगी थानाध्यक्ष महिला थाना उपनिरीक्षक पुनीता बलोदी उपनिरीक्षक सौरभ भारती कांस्टेबल धीरज बोरा ने गिरफ्तार किया है

उक्त अभियोग के संबंध में श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष लमगड़ा ने बताया कि जीवन सिंह एवं तत्कालीन शाखा प्रबंधक ममता शैलेश चंद के विरुद्ध लमगड़ा शाखा में धोखाधड़ी की नियत से घोर वित्तीय अनियमितता करने के संबंध में एक अन्य मुकदमा अपराध संख्या 24 / 18 धारा 409/ 420 भादवि का अभियोग लमगड़ा में पंजीकृत है इनके द्वारा बेईमानी एवं धोखाधड़ी की नियत से घोर वित्तीय अनियमितताएं बरतकर बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति लिमिटेड मोतिया पाथर एवं चाय खान समिति का कुल 4485400 रुपए हड़प लिया गया है इस संबंध में श्री संदीप नैनवाल सचिव बहुउद्देशीय कृषि ऋण समिति मोतिया पथर द्वारा दिनांक 7- 8- 2018 को अभियोग दर्ज कराया गया था अभियुक्त जीवन सिंह दोनों मामलों में 7239125 रुपए की धनराशि हड़प ली गई

You may have missed