डीएसपी अजय लाल साह ने किया बैजनाथ थाने व गरुड़ फायर स्टेशन का निरीक्षण, दी कई अहम हिदायतें
बागेश्वर गरुड । पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बागेश्वर श्री अजय लाल साह ने गुरुवार को कोतवाली बैजनाथ तथा फायर स्टेशन गरुड़ का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस व फायर कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अनुशासन, सतर्कता और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया।
कोतवाली बैजनाथ का निरीक्षण
डीएसपी साह ने कोतवाली परिसर का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय, भोजनालय, बैरिक, भवन आदि का मुआयना किया और सभी रजिस्टरों की जांच की। रजिस्टरों का रखरखाव संतोषजनक पाया गया।
उन्होंने मालखाने का निरीक्षण करते हुए लंबित मामलों में माल निस्तारण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
डीएसपी साह ने कहा कि जन-जागरूकता अभियान को बढ़ावा देकर जनता से बेहतर संवाद स्थापित किया जाए, जिससे अपराधों की रोकथाम में सहयोग मिल सके। उन्होंने थाने की सफाई व्यवस्था, आपदा उपकरणों व शस्त्रों की स्थिति की भी समीक्षा की और पुलिसकर्मियों को शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराया।
उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को मेहनत, लगन और सतर्कता से कार्य करने, अपने बीट क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करने और जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने की हिदायत दी।
साथ ही, डीएसपी ने घोषणा की कि ऑनलाइन रोजनामचा आम 100% भरने पर संबंधित सीसीटीएनएस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
डीएसपी साह ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा आगामी दीपावली व रामलीला कार्यक्रमों के दौरान प्रभावी पुलिस प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
फायर स्टेशन गरुड़ का निरीक्षण
निरीक्षण के क्रम में फायर स्टेशन गरुड़ पहुंचकर डीएसपी ने एमटी कार्यालय, गैराज, वाहनों एवं आपदा उपकरणों की जांच की। सभी वाहन व उपकरण संतोषजनक कार्यशील अवस्था में पाए गए।
उन्होंने फायर कर्मियों को निर्देशित किया कि किसी भी आपदा या दुर्घटना की सूचना पर तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य में जुटने के लिए हर समय तैयार रहें।
कर्मचारियों के साथ संवाद
निरीक्षण उपरांत डीएसपी अजय लाल साह ने सम्मेलन आयोजित कर कर्मचारियों से विभागीय, पारिवारिक एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया और सभी को कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
