November 13, 2025

पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, 50 लाख का बीमा और 5 लाख की मददज् तेजस्वी यादव ने किए बड़े ऐलान


पटना । बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है। तमाम राजनीतिक दल रैलियों और जनसभाओं के माध्यम से मतदाताओं को साधने में जुटे हैं। इसी क्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़ी घोषणाएं कीं। तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी की सरकार बनने पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन योजना लागू की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें 50 लाख रुपये का बीमा कवर और पीडीएस वितरकों को मानदेय देने के साथ प्रति क्विंटल मार्जिन मनी बढ़ाने की भी घोषणा की।
आरजेडी नेता ने कहा कि कुम्हार, लोहार, बढ़ई जैसे मेहनतकश वर्गों को पांच लाख रुपये की ब्याजमुक्त आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि पांच साल के लिए एकमुश्त दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने सरकारी सेवा में अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े 58 वर्ष के आयु सीमा प्रतिबंध को समाप्त करने का भी वादा किया।
उधर, एनडीए नेताओं ने सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी न होने के चलते एक निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय लिया है। इस सीट से लोजपा (आरवी) उम्मीदवार सीमा सिंह की उम्मीदवारी तकनीकी कारणों से खारिज कर दी गई है।