बागेश्वर पुलिस सख्त मोड में — नशे में वाहन चलाना चालक को पड़ा भारी, गिरफ्तार कर वाहन किया सीज
बागेश्वर। सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को लेकर बागेश्वर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु लगातार विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने एक शराबी चालक को गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज कर दिया।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 02 नवम्बर 2025 की देर रात्रि को कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या UK02TA 2967 को रोककर जांच की गई। वाहन जगदीश प्रसाद पुत्र स्वर्गीय बिशन राम निवासी बिलौना, थाना एवं जनपद बागेश्वर द्वारा संचालित किया जा रहा था। जांच के दौरान चालक के साथ दो अन्य व्यक्ति — पुष्कर सिंह निवासी बारगल, पो0 गजौली तथा गंगा सिंह निवासी कफुल्टा भी वाहन में सवार पाए गए।
पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था। मेडिकल परीक्षण के उपरांत चालक जगदीश प्रसाद के विरुद्ध धारा 202/185 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं वाहन को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
साथ ही, वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों पुष्कर सिंह और गंगा सिंह के विरुद्ध धारा 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री घोडके ने बताया कि जनपद पुलिस द्वारा नाबालिग वाहन चालकों, नशे में ड्राइविंग करने वालों, बिना रिफ्लेक्टर, बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र वाले वाहनों, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।
बागेश्वर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइव करें, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
