बागेश्वर पुलिस की मुस्तैदी से गहनों से भरा खोया बैग चंद घंटों में बरामद, युवक ने जताया आभार
स्थानीय नागरिकों ने भी की पुलिस की ईमानदार कार्यशैली की सराहना
बागेश्वर। जिले की कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और ईमानदार कार्यशैली का परिचय देते हुए जनता का विश्वास मजबूत किया है। थाना कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने गहनों से भरा एक खोया हुआ बैग मात्र कुछ ही घंटों में बरामद कर संबंधित युवक को सौंप दिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजय कुमार पुत्र दयाल राम निवासी ग्राम जगथाना, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर अपनी बहन की शादी के लिए जेवर खरीदने बागेश्वर आए थे। खरीदारी के दौरान जिला अस्पताल के पास उनका जेवरों से भरा बैग कहीं गुम हो गया। उस बैग में लगभग डेढ़ तोला सोने के आभूषण रखे थे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹2,25,000 (दो लाख पच्चीस हजार रुपये) बताई गई।
युवक द्वारा बैग गुम होने की सूचना दिनांक 04 नवंबर 2025 को कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस टीम हरकत में आई। पुलिस ने बिना समय गंवाए संभावित स्थलों पर गहन खोजबीन शुरू की और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही नज़दीकी बैंकों से भी डिटेल प्राप्त की गई।
सर्विलांस सैल और पुलिस टीम की सतर्कता, सूझबूझ और तीव्र कार्रवाई के चलते कुछ ही घंटों में गहनों से भरा बैग बरामद कर लिया गया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद बैग व आभूषण सुरक्षित रूप से संबंधित युवक को सुपुर्द कर दिए।
विजय कुमार ने कोतवाली पुलिस का दिल से आभार जताते हुए कहा कि,
“मैं पुलिस की इस तत्परता और ईमानदारी का आभारी हूं। इतने महंगे गहनों का बैग खो जाने के बाद मैं बहुत परेशान था, लेकिन पुलिस ने जिस मेहनत और ईमानदारी से उसे खोज निकाला, वह काबिल-ए-तारीफ है।”
इस सराहनीय कार्रवाई के बाद स्थानीय नागरिकों ने भी कोतवाली पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि बागेश्वर पुलिस जनता की सुरक्षा व सहायता के लिए सच्चे अर्थों में समर्पित है।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा पूर्व में सभी थाना प्रभारियों एवं सर्विलांस सैल को जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेने और बरामदगी संबंधी मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस की सफलता इन्हीं निर्देशों की प्रभावी कार्यान्वयन का परिणाम मानी जा रही है।
कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने न केवल ईमानदारी और दक्षता का परिचय दिया, बल्कि जनता में “पुलिस मित्र” की सकारात्मक छवि को भी और मजबूत किया है।
