December 5, 2025

बागेश्वर में महसूस किए गए भूकंप के झटके


बागेश्वर ।  जिले में भूंकप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 3.6 थी, लेकिन अभी तक कहीं से नुकसान की पुष्टि नहीं है। जिला आपदा विभाग के अनुसार रविवार को दिन में 2.40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह अक्षांश: 30.02 उत्तर, देशांतर: 79.95 पूर्व तथा गहराई: 10 किमी थी। इसका क्षेत्र बागेश्वर था। लोग आमतौर पर घरों से बाहर थे। अधिकतर लोग खेतों में काम पर जुटे हुए थे। रविवार होने के कारण कामकाजी लोग घरों पर ही थे। वह घरों की छतों पर बैठकर धूप सेक रहे थे। एकाएक धरती डोलने से वह भयभीत हो गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि भूकंप का केंद्र कपकोट का सलिंग गांव था। अभी तक कहीं से किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।