उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बागेश्वर इकाई के पदाधिकारियों ने ली शपथ, गरिमामय समारोह में छाया उत्साह
बागेश्वर । तहसील सभागार बागेश्वर में सोमवार को उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाई के नव-मनोनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह उल्लेखनीय गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के शुभ अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुमाऊँ केसरी एवं एसएसजे परिसर बागेश्वर के निदेशक डॉ. कमल किशोर जोशी उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी बागेश्वर सुश्री प्रियंका रानी (PCS) ने की। उनके साथ जिला सूचना अधिकारी श्री शितीश वर्मा तथा तहसीलदार दलिप सिंह/रितु गोस्वामी सहित अनेक अधिकारी मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. जोशी ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्वों से भरी एक पवित्र साधना है। उन्होंने पत्रकारों से सत्य, निष्पक्षता और साहस को सर्वोपरि रखते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज़ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, पूर्व सैनिकों, प्रधानाचार्यों और विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रहे कई सम्मानित व्यक्तियों ने शिरकत की। सभी ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ बताते हुए यूनियन को शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर यूनियन के बागेश्वर अध्यक्ष किसन मलड़ा द्वारा कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सिलिंग का पौधा रोपा गया, साथ ही सभी अतिथियों को शीशम, नागदौन और चंदन के पौधे भेंट किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ लोकगायक अर्जुन गढ़िया की कुमाऊँनी धुन “बेडू पाको बारामासा” से हुआ, जिसमें पूरा सभागार झूम उठा। लोकगीतों की सुरमयी प्रस्तुति के दौरान उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी भी विशेष रूप से प्रफुल्लित दिखीं।
नव-निर्वाचित पदाधिकारियों में किशन सिंह मलड़ा अध्यक्ष, सीमा खेतवाल उपाध्यक्ष, दीपक जोशी सचिव, मनोज टंगड़िया कोषाध्यक्ष, तथा जगदीश चंद्र पांडे, अर्जुन राणा, कृष्णा गढ़िया, विपिन जोशी, भगवत नेगी, सुमित्रा पांडे, सुरेश पांडे, हिमांशु गढ़िया, रमेश पांडेय, रमेश पर्वतीय सहित कई सदस्य शामिल रहे। सभी ने जिले की पत्रकारिता को नई दिशा देने और जिम्मेदार भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
समारोह में महिप पांडेय, आलोक पांडेय, जगदीश उपाध्याय, इंद्र सिंह फरस्वान, डॉ. जितेंद्र तिवारी, डॉ. के.एन. कांडपाल, हीरा राम एवरेस्टर, बलादत्त तिवारी, सूरज जोशी, योगेश पुना, हरि राम शास्त्री, केशानंद जोशी, दीप जोशी, नंदन सिंह बोरा, बसंत लाल टम्टा, भूपेंद्र जोशी, शैलेन्द्र चौहान, मोहित गोस्वामी, कमल किशोर टम्टा, मोहदिन अहमद तिवारी, बसंत चंदोला, सलीम अहमद, बद्री गिरी गोस्वामी, एड. धन सिंह ठठोला, मोहन सिंह धामी, आनंद गढ़िया, नवीन टम्टा (पूर्व ब्लॉक प्रमुख), मनिषा, लक्ष्मी जोशी, एड. मुस्कान मलड़ा, गीता तिवारी, विनोद तिवारी, अर्जुन गढ़िया, दीप भट्ट आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों के सहयोग से कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ तथा जिले में सशक्त, जनपक्षीय और संवेदनशील पत्रकारिता की नई उम्मीदें प्रबल हुई हैं।
