बागेश्वर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, 61 लोगों पर कार्रवाई
बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के निर्देशन में जनपद में सड़क सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है। पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/कपकोट के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों ने 17 नवंबर 2025 को विभिन्न स्थानों पर सक्रिय रूप से चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, बिना कागज़ात तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 41 व्यक्तियों के विरुद्ध एमवी एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई। वहीं धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग मचाने वाले 13 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट तथा सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा/तंबाकू का सेवन करने वाले 07 व्यक्तियों के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई।
पुलिस द्वारा अभियान के दौरान वाहन चालकों और आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की गई।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि जनपद में यह सघन चेकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
