January 30, 2026

गरुड में शादी में गया युवक जंगल में मिला मृत, क्षेत्र में सनसनी

गरुड़ (बागेश्वर)। गरुड़ थाना क्षेत्र के अणा गांव का 22 वर्षीय युवक लक्की कुमार पुत्र हरीश राम रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया। युवक का शव बुधवार को जंगल के किनारे मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली बैजनाथ से थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट, एस आई उमेश रजवार, किशन सिंह और राजस्व टीम मौके पर पहुंची। नायाब तहसीलदार भूपाल गिरी ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तीन दिन पूर्व गया था शादी में शामिल होने

परिजनों के अनुसार, युवक तीन दिन पहले पड़ोसी पचना गांव की एक शादी में अपने 6 दोस्तों के साथ शामिल होने गया था, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने जंगल के किनारे शव देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

राजस्व पुलिस ने प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर चोट के निशान होने की बात स्वीकार की है, जिससे हत्या की आशंका गहराती जा रही है। परिवार ने भी इसे हत्या का मामला बताते हुए सटीक जांच की मांग की है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण स्पष्ट हो पाएगा।

दिल्ली में करता था नौकरी, दो महीने पहले लौटा था

मृतक लक्की दिल्ली में निजी नौकरी करता था और दो महीने पहले ही घर आया था। परिवार उसकी शादी की तैयारी भी कर रहा था। अचानक इस तरह उसका शव मिलने से परिजन सदमे में हैं। गांव में मातम का माहौल है।

पुलिस ने दो टीमें गठित कीं

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दो टीमें जांच में लगाई हैं। कॉल डिटेल्स और शादी समारोह में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

You may have missed