December 5, 2025

दुबई कौतिक 2025 सीजन-1 धमाकेदार अंदाज़ में सम्पन्न, उत्तराखंड की संस्कृति ने बिखेरी अपनी छटा

गरुड़ (बागेश्वर) । सात समंदर पार बसे उत्तराखंडवासियों ने अपनी जड़ों से जुड़े रहने का अद्भुत संदेश देते हुए दुबई में ‘दुबई कौतिक 2025 सीजन-1’ का भव्य आयोजन किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोक संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों से सजे इस कार्यक्रम ने प्रवासी उत्तराखंडियों को अपनी संस्कृति से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया।

आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य गरुड़ के लौबाज गांव निवासी बसंत तिवारी ने बताया कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है, और इसी उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम ने प्रवासी समुदाय के दिलों में अपनी मातृभूमि की स्मृतियों को और गहरा किया।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक कलाकार ललित मोहन जोशी, दर्शन फर्स्वाण, दीक्षा ढोडियाल सहित कई कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रवासियों द्वारा प्रस्तुत पलायन विषयक नाटक ने भी सभी को भावुक कर दिया।

समिति सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य—

सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण,

विदेशी भूमि पर प्रवासियों को एक सूत्र में पिरोना,

सुख-दुख में एक-दूसरे की मदद करना,

एवं जन्मभूमि के लिए रचनात्मक कार्य करना है।

समिति जल्द ही देवभूमि के जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, आवश्यक सामग्री और बच्चों को शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराने जा रही है।

आयोजन समिति में नवीन जोशी, जीवन भट्ट, पुरन नगरकोटी, गोविंद फर्त्याल, कुशाल बिष्ट, शंकर साह, भूपेंद्र होलेरिया, मुकेश थापा, महाराज सिंह, तेजवीर राणा, कमला प्रसाद आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।