December 5, 2025

प्रशासन की सख्ती का असर—व्यापारियों ने स्वेच्छा से हटाया अतिक्रमण, बाज़ार में दिखी नई व्यवस्था

गरुड, बागेश्वर । गरुड़ बाजार में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान का असर अब स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। शुक्रवार को तहसीलदार निशा रानी ने बाजार में मुनादी कर व्यापारियों को रविवार तक स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। चेतावनी के 24 घंटे के भीतर ही इसका सकारात्मक परिणाम दिखा और शनिवार सुबह से ही व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने-अपने अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए।

बाज़ार में कई दुकानदारों ने आगे निकले शेड, बढ़े हुए ढांचे और काबिज स्थानों को खुद ही तोड़कर हटाया। उल्लेखनीय है कि यह पूरा अभियान बिना किसी विवाद या बल प्रयोग के शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा है। अधिकांश व्यापारियों ने प्रशासनिक कार्रवाई से पूर्व ही नियमों का पालन करते हुए अतिक्रमण समाप्त कर दिया।

स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे न केवल बाजार अधिक साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित बनेगा, बल्कि पैदल चलने वालों और वाहनों के आवागमन में भी आसानी होगी। लोगों का मानना है कि प्रशासन की दृढ़ता और व्यापारियों के सहयोग से गरुड़ बाजार व्यवस्था और सुरक्षा के नए मानक स्थापित करेगा।

प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों के उल्लंघन पर अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।