December 5, 2025

उत्‍तराखण्‍ड पहुंची दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट की आंच,हल्‍द्वानी से इमाम को उठाया, कई और हैं निशाने पर


हल्द्वानी । दिल्ली ब्लास्ट के आरोपितों के तार नैनीताल जिले से भी जुड़ रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआइए), दिल्ली पुलिस, एसटीएफ व जिले की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में स्थित बिलाल मस्जिद के इमाम मौलाना मो. आसिम कासमी व इलेक्ट्रीशियन नजर कमाल को हिरासत में लिया है। वहीं नैनीताल के तल्लीताल पुलिस ने बूचड़खाना स्थित मस्जिद के मौलाना मोहम्मद नईम को भी हिरासत में लिया है।
नैनीताल जिले में एनआइए टीम ने दिल्ली ब्लास्ट मामले में काफी महत्वपूर्ण सबूत, सुराग व साक्ष्यों के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में उठाया है। हल्द्वानी में एजेंसी की टीम की ओर से हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से गुप्त स्थान में पूछताछ की जा रही है। उत्तराखंड में दिल्ली ब्लास्ट के कनेक्शन के बाद कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में पहले एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया था। लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया।
इधर, हल्द्वानी में काफी संवेदनशील माना जाने वाले बनभूलुपरा क्षेत्र में एनआइए की टीम ने काफी सोच समझकर शनिवार की तड़के सुबह करीब ढाई बजे लाइन नंबर आठ में मस्जिद के पास ही किराए के मकान में रहने वाले मौलाना के घर में जाकर कार्रवाई की। ताकि क्षेत्र में कोई तनाव की स्थिति पैदा न हो जाए। बताया जा रहा है कि बिलाल मस्जिद के इमाम मौलाना मो. आसिम कासिमी मूल रूप से उत्तरप्रदेश रामपुर जिले के टांडा दड़ियाल का रहने वाला है। व
हीं जवाहर नगर खिचड़ी महोल्ला निवासी इलेक्ट्रीशियन नजर कमाल यहीं परिवार के साथ रहता है। सूत्रों की मानें तो एनआइए टीम दिल्ली ब्लास्ट को लेकर कई काल डिटेल खंगाल रही थी। दिल्ली के लाल किला के पास हुए ब्लास्ट का मुख्य आरोपित डा. मुज्जमिल शकील गनई, जिस फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता और रिसर्च करता था। उसका कनेक्शन अब उत्तराखंड के नैनीताल से मिला है।

बाद गिरफ्तार कर लिया। उन्हें दिल्ली ले जाया गया है। गिरफ्तारी के बाद हल्द्वानी के शहर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल और लालकुआं की पुलिस उपाधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में लालकुआं, कालाढूंगी, हल्द्वानी, मुखानी और काठगोदाम आदि अनेक थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल बनभूलपुरा पहुंची थी। पुलिस ने बिलाली मस्जिद और इमाम के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। अचानक बढ़ी पुलिस की हलचल से स्थानीय लोग सहम गए। इस संबंध में कत्याल ने कहा कि एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि एनआईए और उत्तराखंड पुलिस की एक टीम नैनीताल में भी एक मस्जिद में कुछ लोगों से पूछताछ करने के लिए गई है। बता दें कि दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।