कलयुगी शिक्षक गिरफ्तार, पीड़ितों बच्चों के बयान अदालत में दर्ज किए गए
चमोली । चमोली जिले के एक विद्यालय में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे यूनुस अंसारी को नाबालिग छात्र–छात्राओं से यौन शोषण और छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पीड़ित बच्चों ने अदालत में अपने बयान दर्ज कराए। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि अदालत में पीड़ितों के बयान दर्ज होने के बाद अब आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। इधर, आरोपी शिक्षक द्वारा नियुक्ति के दौरान प्रस्तुत किए गए स्थायी निवास प्रमाण पत्र की सत्यता पर संदेह जताए जाने के बाद चमोली प्रशासन ने जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि आरोपी द्वारा शिक्षा विभाग में जमा किया गया स्थायी निवास प्रमाण पत्र जांच के दायरे में आ गया है। शिकायत मिलने पर संबंधित पत्रावली तैयार कर ली गई है और जिलाधिकारी के हस्ताक्षर के बाद औपचारिक जांच शुरू की जाएगी।
