January 29, 2026

उत्तरायणी मेला-2026 को लेकर पुलिस-टैक्सी यूनियन में बेहतर समन्वय, सुचारू यातायात की दिशा में अहम पहल


बागेश्वर। आगामी उत्तरायणी मेला-2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की दिशा में बागेश्वर पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है। इसी क्रम में कोतवाली बागेश्वर परिसर में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व चालकों के साथ यातायात व्यवस्था को लेकर एक समन्वय बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर श्री अनिल उपाध्याय की अध्यक्षता में दिनांक 04 जनवरी 2026 को संपन्न हुई। बैठक में उत्तरायणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं व पर्यटकों की संभावित भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात को सुचारू, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की गई।
पुलिस प्रशासन ने टैक्सी यूनियन को निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करने, नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा न करने, तय रूटों पर ही वाहनों के संचालन, ओवरलोडिंग से बचने और यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया।
पुलिस द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, ताकि आम जनता और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वहीं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता जताई।
इस समन्वय बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तरायणी मेले के दौरान किसी भी प्रकार की यातायात अव्यवस्था से बचाव करते हुए श्रद्धालुओं व आम जनता को सुरक्षित, सुगम और निर्बाध आवागमन उपलब्ध कराना रहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन और टैक्सी यूनियन की इस पहल को एक सकारात्मक और सराहनीय कदम बताया है।