उत्तरायणी मेले की आड़ में नशे की साज़िश नाकाम: पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके की सटीक रणनीति से बागेश्वर पुलिस ने स्मैक तस्कर को दबोचा
बागेश्वर । जनपद बागेश्वर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को एक बड़ी सफलता उस समय मिली, जब पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर घोडके की कुशल रणनीति और सशक्त निर्देशन में बागेश्वर पुलिस ने उत्तरायणी मेले की आड़ में स्मैक की तस्करी करने जा रहे एक अभियुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्यवाही न केवल पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि यह भी प्रमाणित करती है कि जनपद में मादक पदार्थों के लिए कोई स्थान नहीं छोड़ा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी बागेश्वर/कपकोट के पर्यवेक्षण में जनपद भर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसओजी एवं कोतवाली बागेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने दिनांक 15 जनवरी 2026 को द्वारसों जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक युवक को रोका और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 04.53 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ललित भाकुनी पुत्र देवेन्द्र सिंह, निवासी द्वारसों, कोतवाली बागेश्वर, जनपद बागेश्वर, उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0 FIR संख्या 02/26 के अंतर्गत धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि अभियुक्त पूर्व में भी 14.15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार हो चुका है, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति स्पष्ट रूप से उजागर होती है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस कार्यवाही को अंजाम देने में एसएसआई खष्टी बिष्ट, हेड कांस्टेबल पूरन मठपाल, कांस्टेबल रमेश सिंह, कांस्टेबल भुवन बोरा तथा कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार की सक्रिय भूमिका रही, जिनकी सतर्कता और टीमवर्क ने इस सफलता को संभव बनाया।
बागेश्वर पुलिस की यह कार्यवाही जनपद में नशे के सौदागरों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि चाहे वे किसी भी पर्व, मेले या भीड़ की आड़ लें, कानून की पैनी नजर से बच पाना अब असंभव है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके के नेतृत्व में बागेश्वर पुलिस नशामुक्त समाज की दिशा में निरंतर और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।
