उत्तरायणी मेला–2026: अभेद्य सुरक्षा कवच में बागेश्वर, 847 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन पूर्ण; ड्रोन और सीसीटीवी से हर गतिविधि पर पैनी निगाह
बागेश्वर। ऐतिहासिक एवं आस्था से ओत-प्रोत उत्तरायणी मेला–2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए बागेश्वर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर पर सुदृढ़ कर दिया है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके (IPS) के कुशल नेतृत्व और स्पष्ट दिशा-निर्देशों के अंतर्गत जनपद पुलिस पूरी सतर्कता और प्रतिबद्धता के साथ मेला क्षेत्र में तैनात है, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि पर समय रहते नियंत्रण स्थापित किया जा सके।
मेले की संवेदनशीलता और विशाल जनसमूह को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में निरंतर सघन चेकिंग और सत्यापन अभियान संचालित किया जा रहा है। बाहरी व्यक्तियों एवं संदिग्ध तत्वों की प्रभावी निगरानी के उद्देश्य से कोतवाली बागेश्वर तथा थाना कपकोट पुलिस द्वारा घर-घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जाकर गहन जांच की जा रही है, जिससे मेला क्षेत्र में केवल सत्यापित और विधिसम्मत व्यक्तियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।
दिनांक 16 जनवरी 2026 की सायं तक कोतवाली बागेश्वर द्वारा 212 तथा थाना कपकोट द्वारा 10 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जा चुका है। सत्यापन न कराने वाले 42 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई कर कानून का सख्त संदेश दिया गया है। अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक उत्तरायणी मेले में कार्यरत एवं बाहरी कुल 847 व्यक्तियों का सत्यापन पूर्ण किया जा चुका है, जो पुलिस की सतर्कता और कार्यकुशलता का स्पष्ट प्रमाण है।
सत्यापन के दौरान सभी व्यक्तियों के पहचान संबंधी दस्तावेजों का सूक्ष्मता से मिलान किया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश जारी किए हैं कि बिना सत्यापन पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, जिससे मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असुरक्षा या अव्यवस्था की गुंजाइश न रहे।
सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी तथा आधुनिक बनाने के लिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन तकनीक का व्यापक उपयोग किया जा रहा है। संपूर्ण मेला क्षेत्र, प्रमुख प्रवेश मार्गों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जा रही है, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई कर जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके।
बागेश्वर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि उत्तरायणी मेले के दौरान शांति, सौहार्द और सुव्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। किसी भी लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिसकर्मी, पुलिस सहायता केंद्र अथवा हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें।
“बागेश्वर पुलिस – आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प।”
