नशा तस्करों पर बागेश्वर पुलिस का निर्णायक प्रहार: 1.5 लाख की अवैध चरस सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त वाहन सीज
बागेश्वर। उत्तराखण्ड सरकार की नशामुक्त उत्तराखण्ड की संकल्पना को धरातल पर उतारने की दिशा में बागेश्वर पुलिस ने एक और सशक्त कदम उठाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कपकोट श्री मनीष शर्मा के प्रभावी पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत एसओजी व कपकोट पुलिस की संयुक्त टीम ने दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद की है।
दिनांक 16 जनवरी 2026 को फुलवाड़ी, कपकोट के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने वाहन संख्या UK 07 HE 3697 को रोका, जिसमें सवार अभियुक्त आयुष सिंह रावत पुत्र हरेन्द्र सिंह रावत, निवासी गढ़ी केन्ट घंघोड़ा, थाना गढ़ी केन्ट, जनपद देहरादून तथा राज दानू पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम डोला, थाना कपकोट, जनपद बागेश्वर को मौके पर हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान दोनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 462 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चरस तस्करी में प्रयुक्त वाहन को तत्काल सीज कर दिया तथा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कपकोट में मु.अ.स. 01/2026 के अंतर्गत धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस सफल अभियान को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जीवन सामन्त, अपर उप निरीक्षक राज भानू, हेड कांस्टेबल प्रकाश शर्मा तथा कांस्टेबल भूपेश फस्वार्ण, संतोष सिंह, रमेश सिंह, भुवन बोरा, रमेश सिंह एवं चालक कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार शामिल रहे। बागेश्वर पुलिस की यह कार्रवाई न केवल नशा तस्करों के लिए कड़ा संदेश है, बल्कि समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी पहल भी है।
