January 30, 2026

यातायात पखवाड़ा 2026: सुरक्षित सफर को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में कोतवाली बैजनाथ पुलिस की सशक्त पहल


गरुड़, बागेश्वर। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और नागरिकों में सुरक्षित यातायात के प्रति स्थायी जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे “यातायात पखवाड़ा/सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत दिनांक 16 जनवरी 2026 को कोतवाली बैजनाथ पुलिस द्वारा एक व्यापक और सघन जागरूकता अभियान संचालित किया गया। इस अभियान का मूल उद्देश्य केवल नियमों की जानकारी देना नहीं, बल्कि सुरक्षित ड्राइविंग को सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में स्थापित करना रहा।
अभियान के दौरान कोतवाली बैजनाथ पुलिस टीम ने अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न टैक्सी स्टैंडों एवं सार्वजनिक स्थलों पर टैक्सी चालकों, वाहन स्वामियों और परिवहन से जुड़े लोगों के साथ संवादात्मक गोष्ठियों का आयोजन किया। इन बैठकों में चालकों को यातायात नियमों के अक्षरशः पालन हेतु प्रेरित करते हुए स्पष्ट किया गया कि नियमों की अनदेखी न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि स्वयं एवं यात्रियों के जीवन के साथ गंभीर खिलवाड़ भी है।
पुलिस द्वारा टैक्सी चालकों को क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने तथा किसी भी प्रकार की ओवरलोडिंग से पूर्णतः परहेज करने के सख्त निर्देश दिए गए। विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने जैसी घातक प्रवृत्ति के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए यह स्पष्ट किया गया कि इस प्रकार की लापरवाही पर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, पहाड़ी मार्गों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए ओवर स्पीडिंग से बचने, मोड़ों पर अत्यधिक सतर्कता बरतने और रक्षात्मक ड्राइविंग अपनाने की सलाह दी गई। वाहन चलाते समय लाइसेंस, बीमा तथा पंजीकरण प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज सदैव साथ रखने पर भी विशेष बल दिया गया।
इस जागरूकता अभियान की विशेषता यह रही कि पुलिस ने केवल चालकों तक ही सीमित न रहते हुए यात्रियों और स्थानीय जनमानस से भी सीधा संवाद स्थापित किया। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व और कार चालकों व यात्रियों को सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग से होने वाले जीवनरक्षक लाभों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया, जिससे आम नागरिक भी सड़क सुरक्षा की इस मुहिम में सक्रिय भागीदार बन सकें।
अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी युक्त पम्पलेट भी वितरित किए गए, ताकि यातायात नियमों का संदेश केवल सड़कों तक सीमित न रहकर प्रत्येक घर तक पहुँचे और जनचेतना का स्वरूप ग्रहण कर सके। बागेश्वर पुलिस का यह सराहनीय प्रयास भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा, जिससे सड़क सुरक्षा को एक सशक्त जन-आंदोलन का रूप दिया जा सके और सुरक्षित यात्रा की संस्कृति को मजबूती प्रदान की जा सके।

You may have missed