राष्ट्रीय सेवा और पर्यावरण चेतना का जीवंत संगम बना मंडलसेरा एनएसएस शिविर
बागेश्वर । जिले के राजकीय इंटर कॉलेज, मंडलसेरा में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण, आजीविका उन्मुख ज्ञान और सामाजिक सहभागिता का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। एनएसएस प्रभारी श्री नारायण गिरी गोस्वामी के कुशल निर्देशन में स्वयंसेवकों का दल देवकी लघु वाटिका, मुगा रेशम वाटिका तथा पुनर्जीवित जल स्रोत क्षेत्र के अवलोकन हेतु पहुँचा, जहाँ प्रकृति और मानव श्रम के सामंजस्य को निकट से समझने का अवसर मिला।
इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान किशन सिंह मलड़ा ने स्वयंसेवकों को औषधीय एवं रोजगारपरक पौधों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार स्थानीय संसाधनों का वैज्ञानिक एवं सतत उपयोग ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर सकता है। साथ ही, उन्होंने एनएसएस शिविर को आत्मिक शांति, सामाजिक उत्तरदायित्व और रचनात्मक सहभागिता से जोड़ते हुए स्वयंसेवकों को सात दिनों में किए जाने वाले जागरूकता कार्यों को गंभीरता और समर्पण के साथ निभाने का संदेश दिया।
एनएसएस प्रभारी श्री नारायण गिरी गोस्वामी ने इस भ्रमण को अत्यंत प्रेरक और जीवनोपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे अनुभव विद्यार्थियों में न केवल सामाजिक चेतना विकसित करते हैं, बल्कि उन्हें व्यवहारिक जीवन के लिए भी तैयार करते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि वे शिविर के दौरान अर्जित सकारात्मक सामाजिक अनुभवों को अपने जीवन में आगे बढ़ाते हुए समाज के प्रति सफल और संवेदनशील भूमिका निभाएँगे।
इस अवसर पर स्वयंसेवक योगेश, सागर, राहुल, करण, अनिता, दीक्षा, निर्मला, करीना, मनीषा, ममता सहित अनेक छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में उत्साह, अनुशासन और सेवा-भाव की स्पष्ट झलक देखने को मिली, जिसने इस एनएसएस शिविर को वास्तव में स्मरणीय बना दिया।
