बागेश्वर में धूप निकलते ही लोगों ने बर्फबारी का लिया आनंद
बागेश्वर, गरुड। बारिश और बर्फबारी के बाद शनिवार को मौसम खुशगवार रहा। दिनभर चटख धूप खिली। धूप निकलते ही लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए कौसानी, धूर, हुड़मधार, पालड़ीछीना आदि क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर बर्फबारी का आनंद लिया। लोगों ने बर्फ के गोले बनाकर एक-दूसरे पर भी बरसाए। हिमालय की लंबी हिमशृंखला चांदी सी चमक बिखेरती रही। मालूम हो कि शुक्रवार को जिले में जमकर बफबारी हुई। रातभर बारिश होती रही। बागेश्वर के पालड़ीछीना, मनकोट, हुड़मधार, गिरेछीना तक बर्फबारी हुई। गरुड़ के द्यौनाई घाटी के रिठाड़, रनकुनी आदि गांव में आधा फिट तक बर्फबारी हुई। मौसम की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार को जिले के कक्षा एक से 12 तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी कर दी, लेकिन शनिवार को धूप निकलते ही बच्चे बर्फबारी का आनंद लने पहुंचे। कौसानी में सुबह से पर्यटक पहुंचने लगे। अनासक्ति आश्रम के पास पहुंचकर लोगों ने बर्फबारी का आनंद लिया। होटल कारोबारी पूरन दौसाद ने बताया कि इस बार पर्यटकों की सख्या बढ़ी है। तीन दिन अवकाश होने के कारण अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है। पर्यटक यहां से सूर्योदय, सूर्यास्त का विहंगम दृश्य देखेंगे। साथ ही यहां से लंबी हिम शृंखला दिख रही है, जिसे पर्यटक अपने कैमरों व मोबाइलों में कैद कर रहे हैं। होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि थर्टी फर्स्ट से अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है।
