राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बागेश्वर का गौरवपूर्ण उत्कर्ष, मतदाता मैपिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु राज्य स्तरीय सम्मान
बागेश्वर । जनपद के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस का अवसर इस वर्ष विशेष रूप से गौरव और उपलब्धि का साक्षी बना, जब जिले को मतदाता मैपिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तरीय सम्मान से नवाज़ा गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत देहरादून स्थित लोक भवन ऑडिटोरियम में 16वें राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस गरिमामय अवसर पर माननीय राज्यपाल द्वारा प्री-एसआईआर (Pre-SIR) के अंतर्गत मतदाता मैपिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनपदों को सम्मानित किया गया। बागेश्वर जनपद को यह प्रतिष्ठित सम्मान जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकांक्षा कोंड़े को प्रदान किया गया, जिनकी ओर से सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र देवली ने सम्मान ग्रहण किया। यह सम्मान जिले के निर्वाचन तंत्र की कार्यकुशलता, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्ष 2025 में दर्ज मतदाताओं का वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग करने का महत्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण कार्य प्री-एसआईआर गतिविधियों के अंतर्गत किया जा रहा है। इस दायित्वपूर्ण प्रक्रिया में जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में बागेश्वर जनपद ने उल्लेखनीय दक्षता का परिचय दिया।
मतदाता मैपिंग कार्य में बागेश्वर जनपद ने 92.59 प्रतिशत की प्रभावशाली प्रगति दर्ज करते हुए प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जो जिले के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी एवं चंपावत जनपदों को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
यह उपलब्धि जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के सशक्त मार्गदर्शन में संबंधित अधिकारियों और कार्मिकों द्वारा पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ किए गए सतत प्रयासों का प्रतिफल है। बागेश्वर जनपद की यह सफलता न केवल प्रशासनिक क्षमता का परिचायक है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणास्पद उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।
