अब कौसानी-बैजनाथ हाईवे की हालत जल्द सुधरेगी
बागेश्वर गरुड़,( आखरीआंख ) 17 करोड़ की लागत से कौसानी-बैजनाथ हाईवे की हालत जल्द ही सुधरेगी। इसके लिए भारत सरकार ने केंद्रीय सड़क निधि से बजट को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे हाईवे का डामरीकरण तो होगा ही साथ ही चैड़ीकरण भी होगा। अब न जाम का झंझट होगा और न ही यात्रियों को हिचकोले खाने पड़ेंगे।
पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले भारत सरकार ने विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कौसानी व बैजनाथ को यह तोहफा दिया है। भारत सरकार ने केंद्रीय सड़क निधि से उत्तराखंड के पच्चीस मार्गो की हालत सुधारने के लिए 286.66 करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी है। इसमें 17 करोड़ कौसानी- बैजनाथ हाई-वे के हिस्से में आए हैं। कई वर्षो से कौसानी-बैजनाथ हाईवे पर गढ्डे बनने से और सड़क के संकरी होने से जहां पर्यटकों समेत अन्य यात्रियों को गढ्डों में हिचकोले खाने पड़ते हैं, वहीं जाम की समस्या से दो-चार भी होना पड़ता है। सड़कों में बने गड्ढों में पानी भरने से स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं। इससे पर्यटकों को बैजनाथ पहुंचने में काफी समय भी लगता है। अब सड़क में डामरीकरण होने और सड़क के चैड़ीकरण होने से सारी समस्याओं से निजात मिलेगी।