November 22, 2024

जिलाधिकारी बागेश्वर ने लॉन्च किया प्रोजेक्ट विद्या

 

बागेश्वर ( आखरीआंख )  गुणवत्तापरक शिक्षा के माध्यम से ही सुनहरे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आज प्रोजेक्ट विद्या (विद्यालय इंटिग्रेटेड डेवलेबमेंट योजना) के लांचिग अवसर पर कही। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के ऐसे विद्यालय जहॉ शिक्षकों का अभाव है को ध्यान में रखते हुए विद्या नामक प्रोजेक्ट तैयार किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य शिक्षक विहीन विद्यालय में र्इ कंटेंट एवं प्रोजेक्ट के माध्यम से कक्षायें संचालन कराना, साथ ही छात्र-छात्राओं को शिक्षा हेतु उत्कृष्ट वातावरण उपलब्ध कराते हुए विद्यालयों में आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि छात्र-छात्राओं को शिक्षकों के अभाव में भी र्इ कंटेंट के माध्यम से गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध करायी जाय जिसके लिए स्थानीय अध्यापकों एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों द्वारा र्इ कंटेंट लैक्चर तैयार किये गये है। जिससे छात्र-छात्राओं को इन लैक्चरों के माध्यम से स्वभाविक रूप से एकजुडाव भी महसूस होगा और वे बेहतर रूप से सीख सकेंगे। इन लैक्चरों में संबंधित शिक्षकों के फोन नंबर भी प्रदर्शित किये जा रहे है जिससे संबंधित छात्र-छात्रायें अपनी समस्यायें एवं लैक्चर से संबंधित प्रश्न आदि भी पूछ सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में इस प्रोजेक्ट के माध्यम से यह प्रयास किया जायेगा कि छात्र-छात्राओं न केवल गुणवत्तापरक शिक्षा मिले बल्कि दूरस्थ क्षेत्रों के इन विद्यालयों में आधारभूत सुविधायें भी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि विद्या प्रोजेक्ट चरणवार रूप में तैयार किया गया है जिसके प्रथम चरण में कक्षा 12 के लिए र्इ कंटेंट कार्यक्रम तैयार किया गया है। इसके साथ ही बागेश्वर के 54 विद्यालयों में विद्या प्रोजेक्ट के सफलतापूर्वक संचालन हेतु पैन ड्राइव, प्रोजेक्ट आदि उपकरण उपलब्ध कराये जा चुके है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्ट विद्या के द्वितीय चरण हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। इसमें इस बात का विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि आगामी शिक्षण सत्र से पूर्व कक्षा 9, 10 एवं 11 के लिए भी र्इ कंटेंट लैक्चर तैयार कर लिये जायेंगे। जिससे शिक्षण सत्र के आरम्भ पर ही माह मार्च में इसका द्वितीय चरण भी लांच कर दिया जायेगा, जिसमें छूटे हुए विद्यालयों को भी शामिल किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के वास्तविक लक्षों के प्राप्ति हेतु यह आवश्यक है कि प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यों का निर्वहन र्इमानदारीपूवर्क करें। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट से संबंधित अध्यापक अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण निरंतर अद्यतन रूप में सूचनायें प्राप्त करते हुए र्इ कंटेंट लैक्चरों का अपडेट करें साथ ही ऐसे सभी स्कूलों में जहॉ शिक्षकों का अभाव है उन विद्यालयों र्इ कंटेंट लैक्चर समय से चलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्या प्रोजेक्ट के संचालन हेतु धनराशि की कमी आडे नहीं जायेगी इसके लिए अंटार्इड फंड से भी धन आवंटन किया जायेगा ताकि प्रोजेक्ट का निरंतर रूप से संचालन किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में तैयार प्रोजेक्ट विद्या के नोडल अधिकारी संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेन्द्र सिंह भण्डारी नियुक्त किये गये है जिन्होंने र्इ कंटेंट वैस लैक्चर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को दिये जाने वाली र्इ लर्निग क्लासेज नामक इस प्रोजेक्ट का नाम विद्या (विद्यालय इंटिग्रेटेड डेवलेबमेंट योजना) दिया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों के सुनहरे भविष्य पर प्रतीकूल प्रभाव न पड़े इस बात को मद्देनजर रखते हुए यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में तैयार इस प्रोजेक्ट के वास्तविक लक्ष का प्राप्त करने के लिए र्इमानदारी के साथ कार्यों का निर्वहन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा कपकोट में कस्तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालय में छात्रवास हेतु 05 लाख की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है तथा पेयजल संयोजना कराने के लिए 02 लाख 80 हजार की धनराशि भी प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं अथक प्रयासों से ही कस्तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आधुनिक उपकरणों की खरीद भी की जा रही है जिससे यहॉ की छात्राओं को भी मॉडल शहरों के समान सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी।
इस अवसर पर जिला विकास अधियकारी के.एन.तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतु भंण्डारी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक, खान अधिकारी रवि नेगी, जिला शिक्षा बेसिक पूनम चौहान, खंण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ विजेन्द्र जोशी, प्रवक्ता दीप जोशी, नेरश शर्मा, सीमा सहित छा़त्र-छात्राये मौजूद थें।

You may have missed