December 23, 2024

एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने द्वाराहाट इन्जीनियरिंग काॅलेज में  Personality development कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

 

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख )  विपिन त्रिपाठी कुमाऊं इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वाराहाट में अध्यनरत छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित  *Personality development, Mental-health Betterment & Up-liffment of Different Skills* कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति सक्सैना (एच0ओ0डी0 बायोकैमिकल) द्वारा मुख्य अतिथि श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा का स्वागत करते हुए बुकें भेंट करने के उपरान्त दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि श्री मीणा द्वारा काॅलेज के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छी पढ़ाई के अतिरिक्त अच्छा चरित्र व शारीरिक रूप से मजबूत होने तथा प्रतियोगता के इस दौड में खुद को बेहतर साबित करने के लिए किताबी ज्ञान के अलावा व्यक्तित्व को और अधिक विकसित करने की आवश्यकता है। सभी को अपने जीवन में सकारात्मक विचार लाने की भी जरूरत है। काॅलेज प्रशासन द्वारा इन्जीनीयरिंग विद्यार्थियों के लिए  Personality development, Mental-health Betterment & Up-liffment of Different Skills ट्रैनिग माॅड्यूल प्रारम्भ किया गया है उसकी सराहना की गयी, जो कि भविष्य में रोजगार हेतु सहायक सिद्व होगा।

कार्यक्रम में प्रो0 आर0 के0 पाण्डे, प्रो0 लता बिष्ट, प्रो0 पी0सी0 सरकार, प्रो0 अरविन्द भट्ट, निरीक्षक श्री अशोक कुमार सहित काॅलेज के सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।