ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति जगा रहा हितैषी : प्रदीप टम्टा सांसद
बागेश्वर गरुड़ ( आखरीआंख ) हमारे समाज को आज जितना हमारी बेटियों को बचाने की जरूरत है उतनी ही जरूरत उन्हें शिक्षित करने की भी है। इसी लक्ष्य को पूर्ण करने में आज द्योनाई क्षेत्र में हितैषी विद्या निकेतन अपनी महती भूमिका अदा कर रहा है।राज्य सभा सांसद व हमारे पहाड़ के मूलभूत मुद्दों से आजीवन जुड़े रहने वाले विद्वान प्रदीप टम्टा ने आज इस विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह बतौर मुख्य अतिथि ये उदगार उपस्थित जनसमूह के समक्ष व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि जबतक पहाड़ में गाँव2 तक शिक्षा स्वास्थ्य व सड़क सुलभ नही हो जाती तबतक पहाड़ के हर विकास की बाते बेमानी होगी।
श्री टम्टा ने विद्यालय में अध्ययन कर रहे बच्चों की सुविधा हेतु विद्यालय को मंच से एक अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 2 लाख रुपये व माँ भगवती मन्दिर द्योनाई हेतु 2 लाख रुपये अपने निधि से यह कहते हुए घोषणा की कि यह जनता का पैसा है और मैं चाहता हूँ कि यह गरीब जनता के काम आ सके।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण न अपने सम्बोधन में कहा कि यह मेरा राजनीति में सर्वप्रथम पदार्पण कराने वाला क्षेत्र है और इस क्षेत्र के विकास को मैं आजीवन हरदम ततपर रहुगा। उन्होंने जनता को अपने सरकार में किये गए विकास कार्यों से भी जनता को अवगत कराया। उन्होंने इस क्षेत्र की अनेक विकास कार्यो का ज़िक्र करते हुए कहा कि उन्होंने यहाँ की हर योजना को विकास के अंजाम तक पहुचाने में कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ी है और भविष्य में भी मैं द्योनाई क्षेत्र के विकास में हमेशा क्षेत्रय जनता के साथ खड़ा रहूंगा।
युवा तुर्क ललित फर्स्वाण ने कहा कि हमे अपनी बोली भाषा क्व अपनी रीतिरिवाजों को संभालकर विकास की सीढ़ी चढ़नी होगी।
युवा कांग्रेस नेता क्षेत्र पंचायत सदस्य एडवोकेट रणजीत डसीला ने जनसमुदाय को आस्वस्त किया कि हमारी युवाओं की सोच व टीम हरदम आपके बीच रहकर आपके विचारों को मूर्तरूप देती रहेगी।
इससे पूर्व विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
सभा मे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण आर्या अर्जुन राणा हितैषी सचिव किसान राणा पुष्पा राणा चन्दन बरौलिया हरीश जीना सुन्दर बरौलिया बिसन सिंह नरेन्द्र आर्य लछमन राम भूपाल गड़िया नारायण सिंह आनन्द विष्ट सहित अनेक लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये।