बागेश्वर पुलिस ने अवैध तुन की लकड़ी107 बल्लियां के साथ दो अभियुक्तों को मय वाहन के किया गिरफ्तार
बागेश्वर ( आखरीआंख ) पुुुलिस अधीक्षक के निर्ददेशन एवं पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं सघन वाहन चेकिंग के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 03-03-2019 की रात्री को कोतवाली बागेश्वर एवं एस0ओ0जी0 बागेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रात्री में चैकिंग के दौरान एक पिकप वाहन सं0- Uk-02-CA-0592 को चैक करने पर उसमें तुन की लकड़ी बरामद हुई, जिस सम्बन्ध में उसमें बैठे चालक व एक अन्य व्यक्ति वाहन में लदे हुए लकड़ी के कोई भी कागजात(रमन्ना) प्रस्तुत नहीं कर पाए। पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह इमारती लकड़ी हम लोग खुलदौड़ी से ला रहे थे, जिसकी हमारे पास कोई भी कागजात नही हैं जिन्हें हम चौरी से रात्री में बेचने बागेश्वर की ओर आ रहे थे। प्रकरण के सम्बन्ध में कोतवाली बागेश्वर में एफ0आई0आर0 सं0-38/19 धारा- 379/411भा0द0वि0 व 26 वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में बलवंत सिंह राठौर पुत्र श्री दरबान सिंह निवासी- रीमा, कपकोट व राजेन्द्र सिंह पुत्र श्री मंगल सिंह निवासी- रीमा, कपकोट शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री मोहन चन्द्र पडलिया एस0एस0आई0 कोतवाली बागेश्वर का0 ना0पु0 भुवन बोरा कोतवाली बागेश्व र का0 ना0पु0 महेन्द्र सिंह एस0ओ0जी0 बागेश्वर का0 ना0पु0 बसन्त पंत एस0ओ0जी0 बागेश्वर का0 ना0पु0 चन्दन राम कोहली एस0ओ0जी0 बागेश्वर रहे।