फर्जी ANM सेंटर के संचालक को धोखाधड़ी के मामले में सोमेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) नगर अल्मोड़ा में IPMT INSITITUTE OF PERA MEDICAL TECHNOLAGY में ANM/GNM कोर्स का संचालन पवांर मार्केट धारानौला में भूपेन्द्र आर्या पुत्र श्री मोहन लाल निवासी विकासनगर कुसुमखेड़ा थाना मुखानी जिला नैनीताल द्वारा वर्ष 2013-14 में किया जा रहा था भूपेन्द्र आर्य़ा ने इस कोर्स हेतु 02 वर्ष की फीस 01 लाख 30 हजार रु तथा 40 हजार रु प्रत्येक छात्र से लेने तथा फीस की रशीद नही देने तथा कोर्स पूर्ण होने के बाद भी कोई प्रमाण पत्र /अंक पत्र नहीं देने के सम्बन्ध में माया आर्या पुत्री भगवान राम 2- लक्ष्मी टम्टा पुत्री बहादुर राम 3- प्रीति आर्या पुत्री हरीश लाल 4- सविता विष्ट पुत्री हुकुम सिंह 5- बीना बेलवाल पुत्री आई0डी0 बेलवाल आदि की शिकायत पर जांच हेतु विवेचना हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) गठित की गई जाचोंपरान्त दिनांक 14.02.2019 को सुश्री माया आर्या पुत्री श्री भगवान राम निवासी ग्राम लिंगुणता तहसील जिला अल्मोड़ा की शिकायत के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं011/18 धारा 420 भादवि0 का अभियोग* पंजीकृत करने के उपरान्त अभियोग की विवेचना थानाध्यक्ष सोमेश्वर को प्रदान की गई। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में विवेचनाधिकारी ने IPMT INSITITUTE OF PERA MEDICAL TECHNOLAGY में ANM/GNM कोर्स के संचालक भूपेन्द्र आर्या के द्वारा धोखाधड़ी करने व फर्जी प्रमाण पत्र निर्गत करने के आरोप में* दिनांक 06.03.2019 को धारा 420/467/468/471 भादवि के अपराध में भूपेन्द्र आर्या पुत्र मोहन लाल निवासी विकासनगर कुसुमखेड़ा थाना मुखानी जिला नैनीताल को निरीक्षक श्री डी0 आर0 वर्मा उ0नि0 भूपेन्द्र मेहता कानि0 धनी राम, चैतन्य सुयाल द्वारा महर्शी चरक आर्युवेदिक नर्सिंग एण्ड फार्मेसी कालेज हल्द्वानी के सामने से गिरफ्तार किया गया है। भूपेन्द्र आर्या द्वारा छात्रों से एएनएम कोर्स हेतु प्रतिवर्ष 65000 रु की दर से कुल 130000रु शुल्क वसूला गया तथा भुपेन्द्र आर्या द्वारा MMC INSITITUTE OF PERA MEDICAL SCINCE जम्मू के नाम से फर्जी लेटर पैड छपवाकर फर्जी प्रिंसीपल के नाम से मोहर बनाकर छात्रों को प्रथम वर्ष ANM कोर्स उर्त्तीण का प्रमाण पत्र दिया गया । इस प्रकार भूपेन्द्र आर्या द्वारा IPMT तथा ACADEMIC EDUCATION CONSULTANCY के नाम से फर्जी रशीद बुक तैयार कर धन प्राप्त किया गया। भूपेन्द्र आर्या को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त- भूपेन्द्र आर्या उम्र- 42 वर्ष, पुत्र श्री मोहन लाल विकासनगर कुसुमखेड़ा थाना मुखानी जिला नैनीताल का निवासी हैं ।
गिरफ्तारी टीम- में निरीक्षक श्री डी0आर0 वर्मा उ0नि0 भूपेन्द्र मेहता कानि0 धनी राम कानि0 चैतन्य सुयाल शामिल थे।