December 23, 2024

एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने हरी झंडी दिखाकर सीपीयू का किया शुभारम्भ

 

नगर अल्मोड़ा में शहर के विस्तार, बढ़ते यातायात एवं दुर्घटनाओं को रोकने, रोड सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को सरल व सुगम बनाने हेतु अन्य बडे शहरों की भाॅति नगर अल्मोड़ा में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों/जनता द्वारा सिटी पैट्रोल यूनिट के गठन की माॅग किये जाने के दृष्टिगत श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नगर अल्मोड़ा में सी0पी0यू0 की दो टीमों का गठन किया गया है।* सीपीयू प्रथम में उ0नि0 भानु प्रकाश आर्या, का0 कविन्द्र सिंह देऊपा को करबला से आकाशवाणी, रघुनाथ सिटी माॅल, चौघानपाटा, केएमयू स्टेशन, शिखर लक्ष्मेश्वर तिराहा, पाण्डेखोला, खत्याड़ी, बेस अस्पताल से करबला तक के प्रभारी तथा उ0नि0 देवेन्द्र सामन्त, का0 कुन्दन सिंह सीपीयू द्वितीय को करबला से दुगालखोला पुलिस लाईन, धारानौला, आॅफिसर कालोनी, राजपुरा, सिकुड़ा बैण्ड, एल0आर0साह0 रोड तक उक्त *दोनों टीमों को अपने-अपने क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों को लागू करवाते हुए दुर्घटना/अपराधों पर रोक लगाने का दायित्व प्रदान किया गया है। उक्त दोनों सिटि पैट्रोल यूनिटों को मोटरसाइकिल, हैलमैट, हैण्डसैट, बाडी वाॅर्म कैमरे व रिकार्डिग कैमरे उपलब्ध कराये गये हैं।