ग्रैंड फिनाले में पहुंची सिद्धि गुप्ता
देहरादून ( आखरीआंख ) एफबीबी कलर्स फेमिना इंडिया 2019 के नॉर्थ जोनल क्राउनिंग के लिए दिल्ली में ऑडिशन लिए गए। इसमें उत्तराखण्ड की सिद्धि गुप्ता समेत देश की सात प्रतिभागियों का चयन मुम्बई ग्रैंड फिनाले के लिए किया गया। दिल्ली में आयोजित ऑडिशन में उत्तराखण्ड की तीन प्रतिभागियों समेत देशभर से 25 प्रतिभागियांे ने भाग लिया।